The Board of Control for Cricket in India secretary Jay Shah confirmed on Thursday that the day-night Test between India and England will take place in Ahmedabad from February 24-28.The match will take place in the newly-reconstructed Motera Stadium.
इंग्लैंड को अगले साल जनवरी से मार्च तक पांच टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करना है, इस दौरान अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी दी। 24 फरवरी से मोटेरा स्टेडियम इस मैच का साक्षी बनेगा।गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के इनडोर अकादमी का उद्घाटन करने पहुंचे जय शाह ने जानकारी दी, 7 फरवरी को होने वाला पहला टेस्ट और 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी मोटेरा स्टेडियम करेगा।
#IndiavsEngland #MoteraStadium #DayNightTest